Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CM Yogi को धमकी देने वाला गिरफ्तार

हमें फॉलो करें CM Yogi को धमकी देने वाला गिरफ्तार
, बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (09:43 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने कानपुर में गिरफ्तार का लिया है। इस आरोपी ने डॉयल 112 पर मैसेज भेजकर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भेजी थी। इस धमकी के बाद लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया था।
 
धमकी देने वाले आरोपी युवक को कानपुर के बाबूपुरवा से गिरफ्तार किया गया है और पुलिस पूछताछ में जुटी है। अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि युवक ने गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए मोबाइल से सीएम को जान से मार देने का मैसेज डॉयल 112 पर भेज दिया था। बाबूपुरवा के रहने वाले आमीन नाम के युवक को बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
इस मामले में जानकारी मिली है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को किसी कारणवश फंसाना चाहता था जिसके लिए उसने गर्लफ्रेंड के पिता का मोबाइल चोरी किया। उसी चोरी के मोबाइल से सीएम को धमकी भरा मैसेज डॉयल 112 पर भेज दिया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या 2024 में राजनाथ सिंह बन सकते हैं प्रधानमंत्री?