Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Atiq Ahmed: अतीक अहमद के वकील ने मांगी 3 करोड़ की रंगदारी, FIR दर्ज

हमें फॉलो करें atique
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में अतरसुइया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
अतरसुइया थाने के प्रभारी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि दरियाबाद निवासी सईद अहमद ने 20 मई को अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ 3 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
 
प्राथमिकी के मुताबिक, विजय मिश्रा ने 5 जनवरी, 2023 को सईद अहमद की मुट्ठीगंज स्थित दुकान से 1.20 लाख रुपए मूल्य का प्लाईवुड और सनमाइका उधार लिया था और अलग-अलग तिथि पर थोड़ी बहुत उधारी चुकाई थी।
 
प्राथमिकी के अनुसार गत 17 अप्रैल को सईद की दुकान में काम करने वाले शेखर ने जब विजय मिश्रा को फोन करके पूरा उधार चुकाने की बात की तो विजय मिश्रा ने उधार लौटाने के बजाय शेखर से गाली गलौज की और तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। एसएचओ ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल, 2023 को नगर के काल्विन अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वक्फ बोर्ड ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां को अवैध रूप से बेच दी वक्फ की जमीन