एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अतुल सुभाष की सास ने कहा कि मेरी बेटी निकिता किसी को आत्महत्या के लिए नहीं बोल सकती। अतुल ने अपना फ्रस्ट्रेशन हम पर निकाला है।
वहीं, निकिता की मां और भाई घर से निकलने के बाद एक होटल में रुके थे। होटल की मैनेजर ने बताया कि अतुल की सास काफी उदास थी और बैठकर रो रही थी।
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके परिवार के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी। निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
AI इंजीनियर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने देश को हिला कर रखा दिया है। घटना के बाद से जौनपुर में उनकी सास देर रात घर में ताला लगाकर निकलते दिखे थे। बेंगलुरु पुलिस ने भी आज निकिता के घर पहुंचकर एक नोटिस चिपकाया। निकिता को 3 दिन के भीतर पुलिस के समझ पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।
edited by : Nrapendra Gupta