Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बलवंत हत्याकांड में तत्कालीन मैथा चौकी इंचार्ज हुए गिरफ्तार, अब तक 6 पुलिसकर्मियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

हमें फॉलो करें बलवंत हत्याकांड में तत्कालीन मैथा चौकी इंचार्ज हुए गिरफ्तार, अब तक 6 पुलिसकर्मियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

अवनीश कुमार

, रविवार, 25 दिसंबर 2022 (20:20 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत लालपुर सराय गांव में रहने वाले व्यापारी बलवंत की पुलिस बर्बरता के चलते 12 दिसंबर को मौत हो गई थी। मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर आधार आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपी पुलिसकर्मियों की तलाश के लिए 6 पुलिस टीमें लगाई गई थीं। पूरे मामले की जांच एसपी कन्नौज के देखरेख में चल रही है। इसके चलते घटना में शामिल आरोपी तत्कालीन मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम की छापेमारी जारी है।
 
अब तक हुई 6 की गिरफ्तारी : कानपुर देहात में पुलिस बर्बरता का शिकार हुए मृतक बलवंत की घटना में समस्त आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। इसके चलते पुलिस टीम ने बीते दिनों में तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी राजेश सिंह, सोनू यादव मुख्य आरक्षी तत्कालीन स्वाट टीम (एसओजी), दुर्वेश कुमार मुख्य आरक्षी तत्कालीन स्वाट टीम (एसओजी), मुख्य आरक्षी स्वाट टीम (एसओजी) अनूप कुमार को गिरफ्तार किया था। 
 
पूरे मामले में पुलिस टीम ने अब तक कुल 6 आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के जिलों के साथ-साथ आरोपियों के गृह जनपद में भी पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
क्या था मामला : कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत 6 दिसंबर को व्यापारी चंद्रभान के साथ हुई लूट की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम व एसओजी टीम ने संदेह के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया था।जिसमें लूट का शिकार हुए चंद्रभान का भतीजा बलवंत भी मौजूद था।

पूछताछ के दौरान बलवंत पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी थी। 
 
मृतक के चाचा अंगद सिंह की तहरीर पर तत्कालीन रनियां थानाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह,शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम,मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय समेत 7 लोगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। शासन के निर्देश पर पूरे मामले की जांच एसपी कन्नौज को सौंप दी गई थी। अभी तक 6 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID19 In Agra : आगरा में फिर लौटा कोरोना, 2 दिन पहले चीन से आया व्यक्ति मिला पॉजिटिव, जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया सैंपल