Operation sindoor के तहत BKU ने अपने सभी आंदोलन किए स्थगित
भाकियू ने अभियान के लिए सेना के अधिकारियों को बधाई भी दी और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के प्रयासों में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। भाकियू किसानों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन कर रहा है।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 'फेसबुक' पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि संगठन ने देश में मौजूदा माहौल को देखते हुए अपने सभी विरोध-प्रदर्शनों को स्थगित करने का फैसला किया है। टिकैत ने वीडियो संदेश में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति के कारण हमने अपने सभी आंदोलन स्थगित कर दिए हैं। हम इस कार्रवाई का स्वागत करते हैं और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आग्रह करते हैं।
ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल की पाकिस्तान को चेतावनी
उन्होंने अभियान के लिए सेना के अधिकारियों को बधाई भी दी और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के प्रयासों में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। भाकियू किसानों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन कर रहा है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta