Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP : सोसायटी में महिला पर डॉग अटैक, बचाव में महिला पोडियम से गिरी, CCTV में कैद हुई घट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Woman fell from podium to save herself from dog attack

हिमा अग्रवाल

ग्रेटर नोएडा , मंगलवार, 6 मई 2025 (00:19 IST)
Greater Noida Uttar Pradesh News : प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की एक पॉश सोसाइटी इको विलेज-1 में पालतू कुत्ते ने घूम रही महिला पर अटैक किया, जिसके चलते महिला पोडियम से नीचे जा गिरी। आसपास के लोगों ने महिला को उठाकर जल्दी से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत ऑपरेशन थिएटर में लाया गया है। उसकी कमर में चोट आई है, फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉग अटैक की यह घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

इको विलेज-1 सोसाइटी में रहने वाली एक महिला फ्लैट के पास बने पोडियम एरिया में टहल रही थी। उसी दौरान एक महिला अपने डॉग को वहां घूमा रही थी, अचानक से कुत्ता पोडियम पर वॉक कर रही महिला की तरफ लपका, महिला बचने के लिए साइड में हुई और उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिसके चलते वह पोडियम से नीचे गिर गई। तभी वहां खड़ा एक युवक उसे बचाने के लिए भागा, देखते ही देखते वहां एक पालतू कुत्ता अचानक उसकी ओर लपका और हमला करने की कोशिश की।
ALSO READ: UP : खुशियां बदली मातम में, बारात से पहले दुल्हन की हार्टअटैक से मौत
महिला ने घबराकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी प्रयास में संतुलन बिगड़ने से वह पोडियम से नीचे गिर गई। महिला को नीचे गिरता देख पास खड़ा व्यक्ति उसे बचाने के लिए दौड़ता है, उसी के साथ अन्य लोग भी पहुंच जाते हैं। सोसायटी के लोग नीचे गिरकर घायल हुई महिला के परिजनों को सूचना देते हैं, जिसके बाद परिजन और सोसाइटी के लोगों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि कमर में गंभीर चोट है, जिसका ऑपरेशन होगा, फिलहाल घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जो महिला पोडियम से गिरी है उसकी जानकारी एक 4 महीने की बेटी भी है, इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में पालतू कुत्तों को लेकर खौफ पैदा हो गया है। कुत्ते के हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई घटनाएं डॉग अटैक की सामने आ चुकी हैं।
ALSO READ: UP : संभल में 33 निजी स्कूलों पर जुर्माना, जानिए क्‍या है मामला...
सोसायटी के लोगों का कहना है कि पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता अचानक महिला की ओर दौड़ा और महिला डर के मारे पीछे हटते हुए पोडियम से गिर गई। इसलिए प्रशासन और सोसायटी प्रबंधन को पालतू जानवरों के लिए सख्त गाइडलाइंस बनाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान-भारत तनाव पर UN का आया संदेश, युद्ध को लेकर कही बड़ी बात