Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संभल में BJP नेता की मौत या हत्या, जहर का इंजेक्शन देने का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें संभल में BJP नेता की मौत या हत्या, जहर का इंजेक्शन देने का आरोप

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 10 मार्च 2025 (20:49 IST)
Sambhal Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। नेता की हत्या का आरोप बाइक सवार 2 युवकों पर लगा है। कहा जा रहा है कि हत्या किसी धारदार हथियार या गोली से नहीं कि गई बल्कि जहरीला इंजेक्शन देने से हुई है। गुन्नौर क्षेत्र में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव का काफी रसूख है, आमतौर पर लोग उनसे मिलने के लिए उनके घर-दफ्तर आते रहते थे। सोमवार की दोपहर गुलफाम जुनावई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दफ्तरा हिमंचल स्थित घेर में चारपाई पर बैठे थे। तभी 2 बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और उन्हें जहर का इंजेक्शन देकर फरार हो गए।

भाजपा नेता को यह इंजेक्शन उनके पेट में लगाया गया था, उनकी तबीयत बिगड़ती देख परिवार और पुलिस द्वारा नजदीक के जुनावई स्थित अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
ALSO READ: संभल में तेज आवाज में हुई अजान, इमाम के खिलाफ FIR, लाउडस्पीकर जब्‍त
गुलफाम सिंह यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का क्लियर हो पाएगा। वहीं पुलिस बाइक सवार दोनों युवकों की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, ताकि बाइक सवारों तक पहुंचा जा सके।
ALSO READ: होली पर कब होगी जुमे की नमाज, संभल CO की अपील पर मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान
संभल में इस घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेताओं और समर्थकों का गुलफाम सिंह के घर पर जमावड़ा लग गया। हर कोई यह सुनकर हैरत में है कि जहरीला इंजेक्शन मौत की वजह बना है! इस कद्दावर नेता की मौत स्थानीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका है। गुलफाम सिंह यादव का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी रूतबा रहा है।
ALSO READ: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ASI की निगरानी में होगी संभल की जामा मस्जिद की सफाई
सन् 2004 में वह समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ गुन्नौर विधानसभा से चुनाव लड़े थे। गुलफाम सिंह आरएसएस में जिला कार्यवाह और पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य भी रहे थे। भाजपा से 2016 में पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भी रहे और तथा वर्तमान में ग्राम प्रधान थे। इस नेता का राजनीति में सदियों तक योगदान याद रखा जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरुषि भार्गव नारायण को मिला सनातन संगीत पुरस्कार 2025