Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP के कौशांबी में पटाखा फैक्टरी में धमाके से हड़कंप, 7 लोगों की मौत, कई घायल

हमें फॉलो करें blast in fire crackers factory

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कौशांबी/लखनऊ (उप्र) , रविवार, 25 फ़रवरी 2024 (18:21 IST)
kaushambi fire in firecracker factory : कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में अज्ञात कारण से विस्फोट हो जाने से 7 लोगों की मौत हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गए। जिले की चायल तहसील के भरवारी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक विस्फोट के बाद फायर ब्रिगेड (अग्निशमन) दल ने आग पर काबू पा लिया है।
 
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कौशांबी जिले की चायल तहसील के भरवारी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में पूर्वाह्न करीब 11 बजे अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना में सात लोगों की मृत्यु हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गए। मृतकों में अभी दो व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी है।
 
बताया जा रहा है कि कोखराज के पास स्थित यह फैक्टरी कौशांबी के शराफत अली की है। रिपोर्ट के अनुसार, पांच मृतकों की पहचान शिव नारायण, शाहिद अली, शिवाकान्त, अशोक कुमार और जयचन्द्र के तौर पर की गई है जबकि दो अन्य की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। इस दुर्घटना में घायल सात अन्य लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
बताया जा रहा है कि कोखराज के पास स्थित यह फैक्टरी कौशांबी के शराफत अली की है। विस्‍फोट के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फायर ब्रिगेड (अग्निशमन) दल ने आग पर काबू पा लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में 200 फीसदी बढ़े कुत्तों द्वारा काटे जाने के मामले, आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में खुलासा