अयोध्या के मंदिर नजूल की भूमि पर बने, पूर्व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- पूरे UP में आ जाएगा भूचाल
विधेयक को लेकर योगी सरकार से बात करेंगे बृजभूषण शरण सिंह
नजूल विधेयक को लेकर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस कानून के आ जाने से उत्तरप्रदेश में भूचाल आ जाएगा, क्योंकि 70% नजूल की भूमि पर बसा हुआ है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सही से नहीं पता की गई जानकारी, नजूल की भूमि पर बसे लोगों को पता ही नहीं है कि वे नजूल की भूमि पर बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गोंडा, अयोध्या की प्रमुख मंदिरें भी नजूल की भूमि पर बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस कानून के आ जाने से लोगों को अपने घरों से बेदखल होना पड़ सकता है, जिससे बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस कानून को लाने से पहले सही से जानकारी करनी चाहिए थी।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वे इस मुद्दे पर सरकार से बात करेंगे और लोगों के हितों की रक्षा के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह कानून लोगों के लिए बड़ा संकट उत्पन्न कर सकता है और सरकार को इसे वापस लेना चाहिए।