Petrol washed bullet: सोशल मीडिया (social media) पर स्टंट की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। लेकिन सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरने की चाह रखने वाले अमरोहा (Amroha) के 3 युवकों को उनका यह जुनून महंगा पड़ गया और वे हवालात पहुंच गए।
मामला उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले का है, जहां बाइक सवार (bike riding) युवकों ने एक ऐसा स्टंट कर डाला जिससे पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन कर दिया है। अमरोहा के एक पेट्रोल पंप पर बुलेट सवार 2 युवक फ्यूल भरवाते हैं, मोटरसाइकल की टंकी फुल होते ही वह पंप सेल्समैन के हाथ से पाइप अपने हाथ में ले लेते हैं। पेट्रोल से बाइक को धोने का पूरा सीन शीट किया जाता है।
इस दौरान पंप कर्मचारी चुप खड़ा रहता है और पंप पर रील बनाने वाले और पेट्रोल से बुलेट को स्नान करवाने वाले शख्स को रोकने की जहमत कोई नहीं उठाता है। यदि पेट्रोल पंप पर ज्वलनशील पदार्थ से खेलते हुए इन युवकों की लापरवाही से कोई हादसा हो जाता तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती?
पेट्रोल पंप पर बना यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। अमरोहा पुलिस इस वीडियो को देखकर तुरंत एक्शन में आ गई और उसने पंप पर पेट्रोल देने वाले कर्मचारी, पेट्रोल के साथ बाइट स्टंटमैन और शूट करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इन तीनों का एक पोस्टर भी जारी किया है जिसमें एक तरफ युवकों के स्टंट की फोटो लगाई गई है और दूसरी तरफ तीनों को हवालात की सींखचों के पीछे खड़ा दिखाया गया है। पुलिस ने यह पोस्टर इसलिए जारी किया है ताकि सोशल मीडिया के दीवाने इससे सबक ले सकें।
बुलेट को पानी की जगह पेट्रोल से धोने का स्टंट करने वाले ये दोनों युवक मोहम्मद शमी और अजहर अमरोहा जिले के हसनपुर तहसील के रहने वाले हैं। इन दोनों ने सोशल मीडिया पर जल्दी ही प्रसिद्धि पाने के लिए यह खतरनाक वीडियो शूट किया था। लेकिन वे यह भूल गए कि जिस तरह वह बुलेट का टैंक फुल होने के बाद पेट्रोल पाइप से बाइक धो रहे है, वह ज्वलनशील पदार्थ का भंडार है। जरा-सी चूक से आसपास का पूरा क्षेत्र आग का गोला बन सकता है, जानमाल की हानि हो सकती थी।
गनीमत रही कि आग की चिंगारी आसपास नहीं भड़की। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद स्टंट करने वाले मोहम्मद शमी व वीडियो शूट करने वाले अजहर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने पंप के सेल्समैन तरुण को भी गिरफ्तार किया है, क्योंकि पंप कर्मचारी ने ही पेट्रोल मिशन से जुड़ी पाइप मोहम्मद शमी के हाथ में दी थी। नियम के मुताबिक पंप मशीन को बाहरी व्यक्ति छू नहीं सकता है।
Edited by: Ravindra Gupta