Gorakhpur news in hindi : उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-कुशीनगर राजमार्ग पर जगदीशपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी राज्य परिवहन निगम की एक बस को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा गुरुवार देर रात उस समय हुआ जब पंचर होने के बाद बस सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान कुछ यात्री उतरकर दूसरी बस में चढ़ गए, जबकि कुछ बस के अंदर ही रह गए। तभी ट्रक उस बस से टकरा गया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार ने बताया कि यह हादसा गुरुवार देर रात हुआ। हादस में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 4 ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
यात्री मुबारक अंसारी ने बताया कि बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और अचानक बस का टायर फट गया लेकिन चालक ने किसी तरह बस को नियंत्रित कर लिया। अंसारी के अनुसार चालक ने डिपो से बात कर दूसरी बस मंगवाई और इस बीच यात्री दूसरी बस के आने का इंतजार कर रहे थे।