नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विक्रम सिंह को वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े मामले में दोषी ठहराए जाने एवं 3 साल की सजा दिए जाने के मद्देनजर इस सीट पर चुनाव अनिवार्य हो गया था। इसकी मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
दोषी ठहराए जाने के बाद सिंह को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था और हाल ही में उत्तरप्रदेश विधानसभा ने इसे अधिसूचित कर दिया था। सितंबर 2013 में कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं के भड़काऊ भाषण के बाद पश्चिमी उत्तरप्रदेश में साम्प्रदायिक हिंसा शुरू हो गई थी। इसमें कम से 60 लोगों की मौत हो गई थी और काफी लोग दंगे के दौरान पलायन कर गए थे।
ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ (प्रत्येक में 1-1 सीट पर) तथा उत्तरप्रदेश के 1 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव भी 5 दिसंबर को होना है। खतौली विधानसभा सीट एवं अन्य सीटों पर उपचुनाव सहित गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta