Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रामपुर और मैनपुरी में उपचुनाव की घोषणा, 5 दिसंबर को वोटिंग

हमें फॉलो करें by election

अवनीश कुमार

, शनिवार, 5 नवंबर 2022 (11:21 IST)
लखनऊ। चुनाव आयोग ने रामपुर और मैनपुरी सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट रिक्‍त हो गई थी। वहीं आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट रि‍क्‍त हो गई थी। दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज कराई थी।
 
खाली हुई दोनों सीटों पर पुनः चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन दिनों सीटो पर 5 दिसंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा।
 
बताते चलें कि मोदी लहर के बाद भी 2019 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भारी मतों के साथ जीत दर्ज करी थी और वही भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था और वही विधानसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम खां ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बारूद मतों के साथ हराया था। लेकिन भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार दिए गए था।
 
27 अक्‍टूबर को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 वर्ष की सजा सुनाई थी। इसके बाद सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर शहर सीट के विधायक की विधानसभा की सदस्यता 28 अक्‍टूबर को समाप्त कर दी गई।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MLA अब्बास अंसारी ED हिरासत में, मुश्किल में मुख्तार अंसारी का बेटा