Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उन्नाव मामले में भ्रामक सूचनाएं फैलाने के आरोप में 8 ट्विटर यूजर्स के खिलाफ मामला

हमें फॉलो करें उन्नाव मामले में भ्रामक सूचनाएं फैलाने के आरोप में 8 ट्विटर यूजर्स के खिलाफ मामला
, सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (15:41 IST)
उन्नाव (यूपी)। उन्नाव जिले में असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में दलित लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के संबंध में झूठी एवं भ्रामक सूचना फैलाने के मामले में 8 ट्विटर खातों और इनके यूजर्स के खिलाफ रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि बबुरहा गांव में हुई घटना के मामले में 8 ऐसे ट्विटर खाते चिह्नित किए गए हैं जिनके माध्यम से इस मामले में गलत एंव भ्रामक सूचना फैलाई गई थी। उन्‍होंने बताया कि इन सभी ट्विटर खातों और इनके यूजर्स के खिलाफ सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।
उन्‍होंने बताया कि जिन ट्विटर खातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई हैं, उनमें निलिम दत्ता, मोजो स्‍टोरी, जनजागरण लाइव, सूरज कुमार बौध, विजय आम्बेडकर यूपी, अभय कुमार आजाद 97 और राहुल दिवाकर, नवाब सतपाल तंवर भीम सेना चीफ नामक ट्विटर खाते शामिल हैं। इससे पहले उन्‍नाव जिले की पुलिस ने बबुरहा में दलित लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में ट्विटर पर भ्रामक और अफवाह फैलाने वाली पोस्‍ट करने के आरोप में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
 
गौरतलब है कि बबुरहा गांव में गत 17 फरवरी की शाम खेतों में घास लेने गईं 3 दलित किशोरियों के एक खेत में संदिग्‍ध अवस्‍था में बेसुध पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। चिकित्‍सकों ने 2 लड़कियों को मृत घोषित कर दिया था जबकि एक लड़की को गंभीर हालत में उन्‍नाव अस्‍पताल ले जाया गया और बाद में कानपुर रेफर कर दिया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में 15 मई को होगी सुनवाई