कानपुर। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इस बीच मनीष के परिवार को 40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया गया है। इसमें से 10 लाख का चेक उनकी पत्नी को दिया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर की रात गोरखपुर के एक होटल में 6 पुलिसवालों की टीम चेकिंग करने के लिए गई थी। इस दौरान कारोबारी मनीष गुप्ता और उनके साथियों की पुलिस से बहस हो गई। इसके बाद कानपुर के रहने वाले मनीष की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया।
हालांकि पुलिस का दावा है कि मनीष की मौत गिरने से हुई है। इस मामले में सभी 6 आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
गुरुवार को मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। एम योगी ने पीड़ित परिवार को आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।