Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CM योगी का दावा, 3 साल में नंबर 1 होगी यूपी की अर्थव्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा, पिछली सरकारें एक जिला, एक माफिया पालती थीं, हम यूपी को नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनायेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें yogi adityanath

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (13:49 IST)
Yogi Adityanath on UP economy : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शून्य गरीबी के लक्ष्य को प्राप्त करके उप्र को देश में अर्थव्यवस्था के तौर पर नंबर एक के रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में गरीबी को मिटाकर प्रदेश को एक समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा।
 
योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज जिले में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम शून्य गरीबी के लक्ष्य को हासिल कर उत्तर प्रदेश को देश में अर्थव्यवस्था में नंबर एक के रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें एक जिला, एक माफिया पालती थी, हमने उनके माफिया का स्थान अब को एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज के लिए दे दिया है।
 
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शनिवार को रोहिन बैराज के उद्घाटन और 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए महाराजगंज जिले में थे। आदित्यनाथ ने आगे कहा कि महाराजगंज अब पिछड़ा जिला नहीं रहा। यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रहा।
 
'बीमारू' (बीमार) शब्द का इस्तेमाल 1980 के दशक के मध्य में जनसांख्यिकीविद् आशीष बोस ने किया था, जो बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ सबसे गरीब राज्यों के नामों के पहले अक्षरों से बना था।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप का ट्रैरिफ वॉर : आईफोन से लेकर नाइके स्नीकर्स और दवाईयां, क्या होगा सबसे महंगा?