Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या है लखनऊ बिल्डिंग हादसे से मेरठ MLA के बेटे नवाजिश का कनेक्शन?

हमें फॉलो करें क्या है लखनऊ बिल्डिंग हादसे से मेरठ MLA के बेटे नवाजिश का कनेक्शन?

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 25 जनवरी 2023 (11:44 IST)
मेरठ। लखनऊ में इमारत हादसे में मेरठ किठौर विधायक सपा विधायक शाहिद मंजूर का नाम भी जुड़ गया है। इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और मेरठ किठौर से विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को आधी रात पुलिस और SOG ने हिरासत में लेते हुए बाद लखनऊ चली गई है। मेरठ पुलिस को लखनऊ से इनपुट मिला था कि विधायक शाहिद मंजूर का बेटे नवाजिश और भतीजे के नाम पर जमीन का एग्रीमेंट है।
 
जानकारी मिलते ही बीती रात्रि में लगभग 1.30 के करीब नवाजिश को हिरासत में लेकर पुलिस लखनऊ रवाना हो गई है। लखनऊ के वजीरहसन रोड स्थित पांच मंजिला 'अलाया' अपार्टमेंट भरभरा कर गिर गया।
 
'अलाया' अपार्टमेंट के बेसमेंट में ड्रिल मशीन से काम चल रहा था, लेकिन यह इमारत कमजोर पिलर पर खड़ी थी, जिसके चलते अचानक से भरभरा कर जमीदोंज हो गई। इमारत गिरने के बाद उसका मेरठ कनेक्शन सामने आ गया।
 
जमीन का एग्रीमेंट सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम पर है। जिसके चलते मेरठ पुलिस ने पूर्वमंत्री/ सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को जली कोठी आवास से हिरासत में ले लिया है। मेरठ एसओजी कार्यालय पर एक घंटे तक नवाजिश से अपार्टमेंट की जानकारी हासिल की है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक अलाया अपार्टमेंट सपा के विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम पर है, जबकि इसका निर्माण याजदान बिल्डर ने कराया था।

अपार्टमेंट का नाम विधायक शाहिद मंजूर की पोती यानि बेटे नवाजिश शाहिद की बेटी अलाया के नाम पर ही है। इसी अपार्टमेंट में शाहिद मंजूर परिवार के दो फ्लैट है, जिसमें से एक फ्लैट में शाहिद मंजूर की बेटी रह रही थी, एक सप्ताह पहले वह आगरा चले गए। फिलहाल नवाजिश पुलिस के साथ लखनऊ में हैं। 
 
विधायक शाहिद मंजूर के नजदीकियों के मुताबिक 2003 में 400 गज जमीन नवाजिश और तारिक के नाम खरीदी थी। इसमें सौ गज में रास्ता और बाकी में अपार्टमेंट बनाया गया था। 2004 - 2005 में ही पूरी बिल्डिंग बिक गई थी, वर्तमान में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। मेंटेनेंस के दौरान मंगलवार को हादसा हो गया।
 
बताया जा रहा है कि पुलिस ने विधायक शाहिद मंजूर के परिवार को लिखित में नोटिस भी दिया गया है कि परिवार का कोई भी सदस्य बिना अनुमति जिले से बाहर नही जायें और पुलिस को जांच में सहयोग करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़े परदे पर रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान, कई शहरों में बवाल (Live Updates)