Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखनऊ के हजरतगंज में इमारत गिरी, मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हमें फॉलो करें लखनऊ के हजरतगंज में इमारत गिरी, मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
, मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (19:39 IST)
लखनऊ। हजरतगंज इलाके में रिहाइशी इमारत गिरने की खबर है। खबरों के मुताबिक मलबे में कई लोगों के दबे होने की अशांका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना का संज्ञान लिया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजने के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि जिस समय बिल्डिंग गिरी उस समय 8 परिवार बिल्डिंग के अंदर थे। 5 लोग सकुशल निकाल लिए हैं। लगभग 30-35 लोगों के अंदर होने की संभावना है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है।

खबरों के मुताबिक भूकंप से इमारत के गिरने की आशंका जाहिर की जा रही है।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कहा कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।  प्रांतीय राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार शाम एक बहुमंजिला आवासीय इमारत ढह गई। इस हादसे में कम से कम 3 लोगों के मरने की आशंका है।
 
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन मार्ग पर मंगलवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई।
 
पाठक ने घटनास्थल पर पत्रकारों से कहा कि बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ (की टीम) मौके पर पहुंच गई है। पुलिस जवान और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं। 
 
अब तक 3 शव मिले हैं। हर हालत में हमारी कोशिश है कि हम अपने भाई-बहनों की जान बचाएं।"
 
उन्होंने बताया कि अभी कुछ और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
 
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से यह पूछे जाने पर कि क्या बहुमंजिला इमारत भूकंप के झटकों से गिरी, उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। मैं मौके पर पहुंच रहा हूं। (प्रतीकात्मक फोटो)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR