Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP: बांदा में चाचा ने की सजायाफ्ता भतीजे की गोली मारकर हत्या, हत्यारा फरार

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP: बांदा में चाचा ने की सजायाफ्ता भतीजे की गोली मारकर हत्या, हत्यारा फरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (12:10 IST)
murder of nephew: उत्तरप्रदेश में बांदा जिले (Banda district) के कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव में रविवार की रात पैसे के लेन-देन के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे (nephew) की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। मृतक सजायाफ्ता था। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी।
 
पैसे के लेन-देन का था विवाद : कमासिन थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश मौर्या ने सोमवार को बताया कि तिलौसा गांव में पैसे के लेन-देन के विवाद में रविवार की रात करीब 9 बजे नशे की हालत में देवीचरण गुप्ता ने अपने भतीजे कल्लू उर्फ जितेंद्र (30) की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और फरार हो गया।ALSO READ: मेरठ : मस्जिद में पढ़ा रहे मौलाना को मारी गोली, झांड-फूंक से कर दिया था इनकार
 
उन्होंने बताया कि मृतक कल्लू को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने 7 साल की सजा सुनाई थी, वह 6 माह पूर्व उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ था। एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी देवीचरण गुप्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।(भाषा)ALSO READ: पंजाब में AAP के स्थानीय नेता को गोली मारी गई, अकाली नेता पर आरोप
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने किया हथियार और गोलाबारूद का जखीरा जब्त