संभल (यूपी)। संभल जिले के कैला देवी (Kaila Devi) थाना क्षेत्र स्थित सिंघावली गांव में एक गाय (cow) को ट्रैक्टर से बांधकर गौशाला में घसीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी (संभल) अनुज कुमार ने बताया कि कैला देवी थाना क्षेत्र के सिंघावली ग्राम पंचायत सचिव ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया और आरोप लगाया कि गांव की गौशाला में एक गाय के पैरों को ट्रैक्टर से बांधकर उसे घसीटा गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान ओमवती, उनके पति रूप किशोर, केयर टेकर कालू और ट्रैक्टर चालक नेम सिंह के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ALSO READ: जल्लाद ने गाय को भी नहीं छोड़ा, इस हरकत पर पुलिस ने दबोचा
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि जिला अधिकारी ने जानकारी मिलने पर मामले का तुरंत संज्ञान लिया और ग्राम प्रधान सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जांच कराए जाने पर पाया गया कि गाय बीमार थी और भारी थी तथा उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि गाय को इलाज के लिए अन्य तरीके से भी ले जाया जा सकता था। उक्त मामले में जांच की जा रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta