Delhi Murder case : राजधानी दिल्ली (Delhi News) में बर्बरता पूर्वक एक नाबालिग किशोरी की मात्र 66 सेकंड में चाकू से 34 वार और सिर पत्थर से कुचलकर करके मौत के घाट उतार दिया गया। इस हत्याकांड को अंजाम एक गैर समुदाय के सिरफिरे आशिक साहिल ने अंजाम दिया है।
इस घटना का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साहिल ताबड़तोड़ चाकू से हमला करता नजर आ रहा है, वही समाज की संवेदना मृत हो चुकी है, क्योंकि आसपास के लोग तमाशबीन बनकर घटना को देखते रहे, किसी भी शख्स ने हत्यारे साहिल को रोकने का साहस नही दिखाया।
पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी मोहम्मद साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया गया।
नई दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र के बी ब्लॉक में 16 वर्षीय लड़की की उसके आशिक साहिल खान ने रविवार रात चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए निर्मम हत्या कर दी।
सिरफिरे आशिक ने नाबालिग किशोरी के बाल पकड़ जमीन में घसीटते हुए अभी चेहेरे तो कभी पेट, पीठ और चेस्ट पर चाकू से 34 वार 66 सेकंड में किये, लहुलूहान अवस्था में किशोरी सड़क पर गिर गई, तब भी साहिल का दिल नही पसीजा बल्कि उसने एक पत्थर उठाकर उसका सिर कुचल दिया।
हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के समय काफी लोग इर्द-गिर्द मौजूद थे उन्होंने न तो साहिल को रोका और न ही पुलिस को सूचना समय रहते दी। जिससे सभ्य समाज का असंवेदनशील चेहरा भी सामने आ गया है। यदि समय रहते पुलिस को सूचना मिल जाती या मृतक किशोरी को बचाने का प्रयास तमाशबीन लोगों के द्वारा किया जाता तो हो सकता था कि लड़की की जान बच जाती।
मिली जानकारी के मुताबिक सिरफिरा आशिक साहिल टीवी मैकेनिक था और उसकी जान-पहचान लड़की से हो गई। दोनों में दोस्ती हो गई। लेकिन कुछ समय बाद लड़की को साहिल का व्यवहार और हरकतें अच्छी नहीं लगी, इसके चलते उसने साहिल से किनारा कर लिया।
कुछ समय बाद उसकी मित्रता प्रवीण से हो गई, उसने अपने हाथ पर प्रवीण का नाम का टैटू बनवा लिया, यह बात साहिल को चुभ गई। गुस्से से पागल हुए साहिल और लड़की के बीच शनिवार को कहासुनी भी हुई थी। झगड़े के बाद साहिल अपना आपा खो बैठा और रविवार रात्रि में लड़की को मौत के घाट उतार दिया। निर्मम हत्या को अंजाम देने के बाद वह मौके पर चाकू लहराते हुए भाग गया।
साहिल हत्या के बाद में अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिवार कै देकर फरार हो गया। घर से जाते हुए वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गया। वही दिल्ली में हुए इस हत्याकांड के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया, हिन्दूवादी संगठनों ने लव जिहाद कि मामला बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
वही पुलिस ने साहिल के धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित कर दी। साहिल के परिवार के फोन सर्विलांस पर लगा दिए गए। इसी बीच हत्या आरोपी साहिल यूपी के बुलंदशहर जिले में बुआ के घर पहुंच गया। वहां उसने बुआ और उसके परिवार से साक्षी के हत्या की बात नही बताई। पुलिस साहिल को गिरफ्तार करने के लिए रिश्तेदारों के घर दबिश दे रही थी, इसी कड़ी में बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना गांव में साहिल को उसकी बुआ के घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे मेडिकल चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल लाई और उसे आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर दिया गया है। रिमांड पर पुलिस सघनता से हर पहलू पर पूछताछ करेंगी। हालांकि अभी तक हत्या में प्रयुक्त चाकू को पुलिस बरामद नही कर पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक साहिल को अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है। वही साक्षी के परिजन साहिल को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।