उत्तरप्रदेश की कांवड़ यात्रा इस बार एक बेहद अनोखे शिवभक्त की वजह से चर्चा में है। गाजियाबाद के लोनी से निकले एक विशेष शिवभक्त कांवड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को समर्पित करते हुए नमो कावड़ तैयार की है जो शिवभक्ति और राष्ट्रभक्ति से जोड़ती है।
इस कावड़ को लाने वाले भक्त का नाम है धीरूभाई। यह भक्त हरिद्वार की पवित्र हर की पौड़ी से से अपने लिए कोई मनोकामना के चलते गंगाजल नहीं लाया है बल्कि 75 लीटर गंगाजल की 75 कैन भरकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लाया है। खास बात यह है कि हर कैन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक-एक योजना का नाम लिखा गया है। उद्देश्य है—75वीं वर्षगांठ पर मोदी जी के लिए 75 योजनाओं का जल अर्पण, जिसे नमो स्नान का नाम दिया गया है।
मोदी की योजनाओं में उज्ज्वला, जनधन, आयुष्मान भारत, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत आत्मनिर्भर भारत, स्टार्टअप इंडिया जैसे कार्यक्रम और सभी योजनाएं उस भक्त के कांवड़ पर एक-एक कैन में अंकित हैं। यह सिर्फ जल नहीं, उनके लिए आभार और आशीर्वाद की भावनाओं से भरा नमो जल है।
भक्त का दावा है कि यह कावड़ एक विशेष मन्नत है कि विकसित भारत के सपने को साकार करने वाले नरेंद्र मोदी को 2029 में फिर से प्रधानमंत्री बनते देखना और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ते हुए चौथी बार देश की कमान संभालते देखना है। रोजाना 40 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए यह शिवभक्त गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर तक पहुंचेगा जहां वह शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर को यह गंगाजल अर्पित करेगा।
शिवभक्त धीरूभाई भावुक होते हुए बताते हैं कि इससे पहले वे विकसित भारत थीम पर कांवड़ लेकर निकला थे तब उनकी कांवड़ खंडित कर दी गई थी। मगर इस बार उन्होंने एक महीने पहले से तैयारी की और नए जोश के साथ फिर कांवड़ उठाई। वे कहते हैं- इस बार मैं बार अकेला नहीं हूं, मेरे साथ मेरा एक दोस्त भी है। मेरी गाड़ी का टायर पंचर हो गया, फिर भी रोज़ 40 किलोमीटर चल रहा हूं। यह सिर्फ कांवड़ नहीं, मोदीजी के लिए मेरी श्रद्धा और देश के लिए छोटा- सा योगदान है।
इस बार कावड़ यात्रा के दौरान शिवभक्ति और राष्ट्रभक्ति का ऐसा संगम बहुत कम ही देखने को मिलता है जहां गंगाजल में आस्था भी है और लोकतंत्र के नेता के लिए असीम शुभकामनाएं भी। Edited by : Sudhir Sharma