Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाथरस पीड़ित परिवार से मिले जिला जज और CJM, लोगों में जगी न्याय की आस

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाथरस पीड़ित परिवार से मिले जिला जज और CJM, लोगों में जगी न्याय की आस

हिमा अग्रवाल

, मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (13:31 IST)
हाथरस। Hathras news in hindi : हाथरस की बिटिया से गैंगरेप और मौत मामले में आज जिला जज हाथरस पहुंचे। उनके साथ CJM भी थे। इस नजारे को देखकर लोगों आस जागी है कि पीड़िता को अब न्याय मिलकर रहेगा।
ऐसे बहुत कम अवसर होते की जब पीड़ित परिवार के घर न्यायिक व्यवस्था से जुड़े अधिकारी पीड़ित परिवार के पास खुद पहुंचे, लेकिन हाथरस पीड़िता के घर जिला जज और CJM ने पहुंचकर मिसाल पेश की है। 
हाथरस पीड़िता के परिवार से 1 घंटे के करीब बातचीत करके आपबीती सुनी। पीड़ित पक्ष सुनने के बाद अब परिवार को उम्मीद की उन्हें न्याय मिलेगा। 
इस मामले में आगामी 12 अक्टूबर को सुनवाई है। जिला जज हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेजेंगे। इस केस के संदर्भ में DGP, CS, DM, SP हाथरस की हाईकोर्ट में पेशी। हाईकोर्ट इस केस पर सीधे नजर रखे हुए हैं, जिसे देखकर लगता है कि परिणाम एक नजीर बनेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टैंकर ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, 24 घायल