हापुड़। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निधन की झूठी अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया था। यह फर्जी पोस्ट हापुड़ जिले में वायरल हुई तो स्थानीय सपा नेता सकते में आ गए।
जांच के बाद पता चला कि यह किसी की शरारत है जिसके चलते उन्होंने इस फर्जी पोस्ट का विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में रहने वाले महेश राजपूत ने 12 अगस्त को अपनी फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल किया। इस पोस्ट में लिखा था कि अखिलेश यादव की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है।
महेश ने टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की एक फोटो एडिट करके उस पर माला चढ़ा दी। उस पोस्ट पर लिखा गया कि कल रात 1.30 बजे हार्ट अटैक से अखिलेश यादव का निधन हो गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अचंभे में पड़ गए। एक-दूसरे पर फोन की घंटी घनघनाने लगी और जानकारी जुटाई तो यह भ्रामक सूचना थी।
इस झूठी पोस्ट से नाराज स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध पुलिस से दर्ज कराते हुए लिखित शिकायत की। पुलिस ने फर्जी पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट वायरल हुई है, वह गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले महेश राजपूत की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है और उससे जानकारी जुटा रही है कि फर्जी पोस्ट क्यों वायरल की? उसके पीछे क्या मकसद है?
Edited by: Ravindra Gupta