Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पत्नी को तीन तलाक देने के बाद पाकिस्तानी महिला से शादी, आरोपी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें Talaq

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 14 अगस्त 2024 (11:53 IST)
Rajasthan news : राजस्थान पुलिस ने एक व्यक्ति को दहेज उत्पीड़न करने और फोन पर पत्नी को 3 बार तलाक (triple talaq) कह कर संबंध विच्छेद करने के बाद पाकिस्तान की महिला से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
 
हनुमानगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक (अजा-अजजा प्रकोष्ठ) रणवीर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वाली फरीदा बानो (29) ने पिछले महीने अपने पति रहमान (35) के खिलाफ तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने तथा दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
 
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की महिला से शादी करने का आरोपी रहमान कुवैत में था तथा सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी रहमान को जयपुर हवाई अड्डे से हिरासत में लिया और मंगलवार को प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पुलिस के अनुसार, आरोपी रहमान और फरीदा बानो की 2011 में शादी हुई। दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है। बाद में रहमान कुवैत गया तथा वहां ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने लगा।
 
इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात पाकिस्तानी महिला महविश से हुई तथा उसने सऊदी अरब में उससे शादी कर ली। महविश पिछले महीने पर्यटक वीजा पर चूरू आई और फिलहाल रहमान के माता-पिता के साथ रह रही है। महविश के चूरू आने के बाद हनुमानगढ़ में अपने माता-पिता के साथ रह रही फरीदा बानो ने रहमान के खिलाफ मामला दर्ज कराया। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाईकोर्ट ने CBI को क्यों सौंपी कोलकाता रेप मर्डर केस की जांच?