Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी में मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ का जुर्माना, NMC ने मांगा समय

हमें फॉलो करें यूपी में मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ का जुर्माना, NMC ने मांगा समय
, मंगलवार, 1 जून 2021 (13:53 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सरस्वती मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल के नियमों का उल्लंघन करने पर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में 5 करोड़ रुपए जमा करने के फैसले पर NMC (National Medical Commission) ने इस कम्प्लांस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 12 हफ्ते का समय मांगा है।
 
एनएमसी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के चलते अदालत के आदेश का अनुपालन नहीं हो सका है। इस पर  शीर्ष अदालत ने एनएमसी को एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया।
 
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 24 फरवरी को MBBS के 132 छात्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज पर नियमों की अनदेखी के मामले में 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। 
अदालत ने छात्रों की परीक्षा कराने और नियमानुसार एडमिशन देने का भी आदेश दिया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा ‍कि छात्रों से जुर्माने की कोई राशि नहीं वसूली जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में 4 जून से सीरो सर्वे, पता चलेगा कितने लोगों में कोरोना की एंटी बॉडी