Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रयागराज माघ मेले में लगी आग, फायर बिग्रेड ने तुरंत काबू पाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fire at Prayagraj Magh Mela

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

प्रयागराज , मंगलवार, 13 जनवरी 2026 (22:12 IST)
माघ मेला में फायर सर्विस की सक्रियता के चलते मेला क्षेत्र में लगी आग पर त्वरित काबू पा लिया गया। 
प्रयागराज में मंगलवार दिनांक को मेला क्षेत्र अंतर्गत थाना झूँसी, सेक्टर–05 में श्री राम नाम एवं मानव प्रचार संघ, निकट संगम लोवर चौराहा स्थित संस्था परिसर में विद्युत आपूर्ति के दौरान लाइट फ्लक्चुएशन के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई।
 
घटना की सूचनाप्राप्त होते ही घटनास्थल के निकट ड्यूटीरत दो-पहिया फायर वाहन तत्काल मौके पर पहुँचा। इसके उपरांत मात्र 02 मिनट के भीतर फायर सर्विस के कुल  6 वाहन घटनास्थल पर पहुँच गए तथा तत्परता से अग्निशमन कार्यवाही प्रारम्भ की गई। 
 
माघ मेला पुलिस के मुताबिक इस आगजनी की घटना में 02 छोलदारियां जलने की सूचना है। किसी भी प्रकार की जनहानि अथवा अन्य संपत्ति की क्षति नहीं हुई है। फायर सर्विस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से आग पर पूर्णतः काबू पा लिया गया है तथा स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने RSS अधिकारियों से की मुलाकात, कांग्रेस ने पूछा- यह रिश्ता क्या कहलाता है