Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेशी पर आए 2 कैदियों पर कोर्ट में चली गोलियां, दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित

Advertiesment
हमें फॉलो करें पेशी पर आए 2 कैदियों पर कोर्ट में चली गोलियां, दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित
, बुधवार, 17 मई 2023 (12:09 IST)
Uttar Pradesh news : उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के दीवानी कचहरी परिसर में पुलिस हिरासत में पेशी पर लाए गए दो हत्यारोपी बंदियों की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई। इस मामले में एक दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। 
 
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में पेशी के लिए ले जाए जा रहे हत्‍यारोपी मिथिलेश गिरि और सूर्यप्रकाश राय पर दो बदमाशों ने कचहरी में ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिसमें वे घायल हो ग्ा। इस मामले में एक दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
 
अधिकारी के अनुसार गोली एक बंदी की पीठ में जबकि दूसरे की बांह में लगी। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
 
उन्होंने बताया कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक कालीचरण कन्नौजिया, मुख्य कांस्टेबल संतोष कुमार गुप्ता, संजय यादव, जय किरन सोनकर, अनिल चौहान और महिला कांस्टेबल अर्चना मौर्य शामिल हैं।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये सभी पुलिस कर्मी न्यायालय परिसर में आने जाने वालों की तलाशी करने के लिए सक्रिय रूप से तैनात किए गए थे, इसके बावजूद बदमाश हथियार लेकर न्यायालय परिसर में दाखिल हुए और गोलीबारी की। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई के लोगों को मोबाइल पर मिलेगा मानसून अपडेट