Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस, नहीं भाग पाएगी विदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें shaista parveen
, मंगलवार, 16 मई 2023 (10:32 IST)
Shaista Parveen news : अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड की साजिशकर्ता शाइस्ता परवीन समेत 3 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी होने के बाद वह विदेश नहीं भाग पाएगी। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही पुलिस सरगर्मी से तीनों की तलाश कर रही है।
 
शाइस्ता के साथ ही गुड्डू इस्लाम और साबिर के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। गुड्‍डू इस्लाम और साबिर भी उन शूटरों में शामिल है जिन्होंने असद अहमद के साथ मिलकर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया था। असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।
 
दावा किया जा रहा था कि पुलिस से बचने के लिए तीनों देश छोड़कर बाहर जा सकते हैं। यही वजह है कि उनके खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कराया है।
 
गुड्डू व साबिर पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है जबकि शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। गृह मंत्रालय के माध्यम से सभी एयरपोर्ट, बंदरगाह व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द केरल स्टोरी' पर जम्मू मेडिकल कॉलेज में बवाल, 10 छात्रों को मिली सजा