Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लेडी डॉन शाइस्ता परवीन से क्यों डर रही है उमेश पाल की पत्नी?

हमें फॉलो करें लेडी डॉन शाइस्ता परवीन से क्यों डर रही है उमेश पाल की पत्नी?
, शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (14:36 IST)
shaista parveen news: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या हो गई जबकि उसके बेटे असद को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया। अतीक की पत्नी शाइस्ता और बमबाज गुड्‍डू मुस्लिम फरार है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल का कहना है कि हमारे साथ कुछ भी हो सकता है।
 
जया का कहना है कि अतीक के जेल में बंद होने के बाद उसके काले साम्राज्य को शाइस्ता ही चला रही थी। वह अपने गुर्गों के दम पर पैसों की व्यवस्था करवाती थी। उसका दबदबा अभी भी कायम है, इसलिए डर तो लगता है मगर सरकार पर पूरा भरोसा है कि उन दोनो को भी अंजाम पर पहुंचाया जायेगा।
 
उन्होंने कहा ‍कि शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम अभी फरार हैं तो डर लग रहा है कि हमारे साथ भी कुछ हो सकता है। सुरक्षा के बीच वे हमला कर सकते हैं। प्रशासन मेरे साथ है तो सुरक्षित महसूस कर रही हूं लेकिन फिर भी डर तो लगा ही रहता है।
 
राजूपाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी है जो समाज में व्याप्त गंदगी को साफ कर रहे हैं जिसके चलते आम आदमी बेखौफ होकर सुकून भरी जिंदगी जी सकता है। धूमनगंज क्षेत्र में उमेश पाल की फरवरी में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनके साथ 2 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे।
 
जया पाल ने कहा कि मेरे पति की हत्या के साथ ही उनकी सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या हुई। उनका भी परिवार है। उनके भी भाई, बहन और मां को असद, अतीक और अशरफ की मौत से संतुष्टि जरूर मिली होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित