Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही गंगा, चंदौली के गांवों में घुसा पानी

हमें फॉलो करें खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही गंगा, चंदौली के गांवों में घुसा पानी

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 28 अगस्त 2022 (23:11 IST)
चंदौली। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते चंदौली जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। यहां के जिले के सकलडीहा तहसील के कैली, कुरहना, तड़िया, छोटू सराय गांव में गंगा का पानी घुस गया है।

सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल जलमग्न हो गई है। मुगलसराय गाजीपुर और चहनियां मार्ग पर एक फुट ऊपर से गंगा का पानी बह रहा है। इसके चलते लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पर आवागमन कर रहे हैं। 
 
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार करते हुए 25 सेंमी उपर पहुंच गया। इसके चलते तटवर्तीय दर्जनों गांव पानी से प्रवेश कर चुका है, आमजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ पशुओं को चारा मिलने में भी परेशानी हो रही है। धानापुर, बलुआ, दुल्हीपुर, पड़ाव क्षेत्र का दर्जनभर गांवों में पानी भरने से कामकाजी लोग और स्कूली छात्र परेशान हैं। हालांकि प्रशासन भरसक राहत देने का प्रयास कर रहा है, इसके साथ तहसील स्तर पर नुकसान का आंकलन भी करवाया जा रहा है। 
 
मुगलसराय से चहनियां वाया गाजीपुर मुख्य मार्ग पर एक फुट सड़क पर पानी भरने से काफी मुसीबत हो गई है। इसके चलते जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है, बाढ़ की संभावना के चलते पहले ही बाढ़ चौकियां बनाकर अलर्ट मोड पर रखी गई हैं, वहीं लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि जरूरी काम से लोग घरों से निकलें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भुज में PM मोदी बोले, गुजरात को बदनाम करने व निवेश रोकने के लिए कई साजिशें रची गईं