मानो तो मैं गंगा मां हूं, न मानो तो बहता पानी।
जो स्वर्ग ने दी धरती को, मैं हूं प्यार की वही निशानी।
Ganga Maa in Prayagraj : यह पंक्ति उस समय चरितार्थ होती नजर आई, जब प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा उफान पर है और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। गंगा के उफान पर आने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस वर्दी पहने एक शख्स अपने घर बाढ़ का पानी आने पर कह रहा है कि हमारे घर गंगा मां आई है, हम उनका स्वागत करते है और वह फूल और दूध से अभिषेक करता है।
ALSO READ: प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, 60 बस्तियों में भरा पानी
वीडियो ने पूरे शहर में एक नई चर्चा छेड़ दी : प्रयागराज के इस वीडियो ने बाढ़ का जो दृश्य रचा है, उसने पूरे शहर में एक नई चर्चा छेड़ दी। सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद के घर के आंगन में जैसे ही गंगा का पवित्र जल पहुंचा तो उन्होंने इसे आपदा नहीं, अवसर माना। इंस्पेक्टर के चेहरे पर कोई शिकन नहीं, कोई शिकायत नहीं बल्कि उल्टे मां गंगा का गुणगान करते हुए सब इंस्पेक्टर बोले कि मां गंगा मैं धन्य हो गया, आप मेरे दरवाजे पर आशीर्वाद देने आई हैं। मां गंगा की पावन धारा ने मुझे तार दिया, मैं धन्य हो गया' के साथ जय गंगा मैया का उद्घोष सुनाई दे रहा है। वहीं इस वीडियो के साथ उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने घर की छत पर खड़े होकर 2 बेटियों के साथ जल में गोता लगाने के लिए कूदे हैं।
ALSO READ: प्रयागराज में जल प्रलय से 7 हजार बेघर, हर साल बाढ़ और प्राकृतिक आपदाएं तो सिर्फ चेतावनी हैं
इस वायरल वीडियो में एक घर के बाहर बोर्ड लगा है चंद्रदीप निषाद, सब इंस्पेक्टर, मोरी दारागंज। भले ही निषाद राज भवन में रहने वाले सब इंस्पेक्टर साहब गंगा का जलाभिषेक करके खुश हैं, धन्य मान रहे हैं, वहीं इस मोहल्ले के बाकी लोग बाढ़ के पानी से दुखी हैं। बाल्टी और मोटर की मदद से घरों से पानी निकालने में जुटे हुए हैं वहीं चंद्रदीप महोदय ने घर के स्पर्श करते बाढ़ के पानी में पुष्पवर्षा की, लोटे से दूध अर्पण करते हुए मां गंगा का आशीर्वाद संबोधित किया। यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
ALSO READ: UP : प्रयागराज में बाढ़ का कहर, मंत्री नंदी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
प्रयागराज में गंगा का आना कोई नई बात नहीं : हालांकि प्रयागराज में गंगा का आना कोई नई बात नहीं, मगर गली-गली में जो आस्था बहती है, गंगा आरती के साथ दीप प्रज्वलित होते हैं। लेकिन पुलिस वर्दी में मां गंगा का घर के प्रवेश द्वार पर अभिनंदन देखकर लोग चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि 'अब तो इंस्पेक्टर साहब की पदोन्नति तय है। जब प्रमोशन के लिए सिफारिश ऊपर से आए, वो भी सीधे गंगोत्री से तो किसे एतराज हो सकता है?'
ALSO READ: Prayagraj : नवजात को हाथों में उठाकर निकले माता-पिता, कलेजा चीरकर रख देगा प्रयागराज का यह वीडियो
इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि सरकारी तंत्र इसे अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र माने या तीर्थ स्थल घोषित करे। नगर निगम सोच में है कि वहां पंप लगाएं या पूजा स्थल की सजावट करवाएं। लेकिन एक बात तय है प्रयागराज को गंगा से जितना प्रेम है, उतना ही उस पर भरोसा भी। इस वीडियो को देखकर जल संकट को आस्था में बदलने की कला हो तो कोई भी आपदा एक त्योहार बन जाती है। जय गंगा मैया, हर हर गंगे।
Edited by: Ravindra Gupta