Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर में रेलवे ट्रेक पर गैस सिलेंडर, 4 दिन में तीसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम

हमें फॉलो करें gas cylinder on railway track

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 22 सितम्बर 2024 (10:50 IST)
Kanpur news in hindi : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रेक पर गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट की नजर पटरी पर पड़े छोटे गैस सिलेंडर पर गई। उसने समय रहते ट्रेन को रोक दिया और बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि पिछले 4 दिन में तीसरी बार ट्रेन को पलटाने की साजिश नाकाम की गई है। ALSO READ: सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट
 
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9 बजे कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। तभी ट्रेन के लोको पायलट सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बच गया। 
 
पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच जारी है। पूरे भारत में पिछले 1 माह में इस तरह से 1 दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चके हैं। अकेले कानपुर में यह तीसरा मामला है।
इससे पहले 21 सितंबर को गुजरात के सूरत और 19 सितंबर को उत्तराखंड सीमा स्थित रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर भी इस तरह के मामले सामने आए थे। सूरत के पास फिश प्लेट और की खोलकर पटरी पर रख दी गई थी, तो रुद्रपुर में रेलवे ट्रेक पर लोहे का खंभा रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई। 

हाल के दिनों में रेल पटरियों पर लोहे की रॉड, बोल्डर, सिलेंडर रखकर बड़े हादसे की साजिश रचने के कई मामले सामने आए हैं। आशंका है कि इनके पीछे आतंकियों का हाथ हो सकता है। लगातार हो रही साजिश की वजह से रेलवे ने चौकसी बढ़ा दी है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू के आरएस पुरा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार बरामद