Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाजियाबाद की बुलट रानी ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, अब पुलिस के शिकंजे में

हमें फॉलो करें गाजियाबाद की बुलट रानी ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, अब पुलिस के शिकंजे में

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 29 अगस्त 2022 (19:35 IST)
गाजियाबाद। बुलट रानी के नाम से मशहूर शिवांगी डबास मुसीबत पड़ गई है। सोशल मीडिया पर बुलट रानी के लाखों प्रशंसक उस समय निराश हो गए, जब उनका पुलिस से नोकझोंक का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। उन पर आरोप है कि वह रॉन्ग साइड से अपनी मित्र के साथ जा रही थीं और उन्होंने महिला सिपाही की स्कूटी को टक्कर मार दी।
 
टक्कर लगने के बाद शिवांगी ने महिला सिपाही से अभद्रता करते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया। पुलिसकर्मियों की शिकायत पर उन्हें यातायात नियमों को तोड़ना, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आधार पर मधुबन बापूधाम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
 
रविवार की रात गाजियाबाद में दो महिला सिपाही अपनी ड्यूटी खत्म करके स्कूटी पर जा रही थीं, अचानक से गलत दिशा में आ रही कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। चलती कार में बुलट रानी और उनकी एक सहेली बैठकर वीडियो शूट कर रही थीं। इसी दौरान उनकी कार महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी से टच हो जाती है, जिस पर महिला सिपाही विरोध करती है।
 
शिवांगी से विरोध बर्दाश्त नहीं होता और वह पुलिसकर्मियों के साथ गलत व्यवहार करते हुए थप्पड़ जड़ देती है। यह कोई पहला मामला नही है, जब इस बुलट रानी ने वीडियो बनाते समय ट्रैफिक नियमों को तोड़ा हो। यातायात नियमों की अवहेलना करके सोशल मीडिया वीडियो बनाने को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
 
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर : सोशल मीडिया पर शिवांगी डबास के लाखों फॉलोअर्स हैं और वह हरदम अपने प्रशंसकों में छाई रहती हैं। जब उनको हिरासत में लेने की खबर सोशल मीडिया पर आई तो उनके फैंस निराश हो गए।

वहीं शिवांगी का कहना है कि जब वह मोबाइल से वीडियो बना रही थीं तो पुलिसकर्मी ने मोबाइल पर हाथ मारा था। उससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने शिवांगी डबास के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में उनको हिरासत में ले लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Reliance Group: मुकेश अंबानी ने पुत्री ईशा को खुदरा व छोटे पुत्र अनंत को नवीन ऊर्जा कारोबार की कमान सौंपी