Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारी बारिश से लखनऊ बेहाल, सड़कें लबालब, विधानसभा परिसर में घुसा पानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें lucknow rain

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 31 जुलाई 2024 (14:45 IST)
Lucknow rain : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को भारी बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तेज बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न हो गई। विधानसभा परिसर में पानी घुस गया तो तेज बारिश की वजह से नगर निगम छत भी लीक होने लगी। यहां तक कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी गेट नंबर 7 की जगह गेट नंबर 1 से बाहर निकाला गया। 
 
विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में विधायकों को सदन तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के मौसम में बदइंतजामी से कई विधायक नाराज नजर आए। इधर सीएम हाउस के बाहर भी पानी भरा हुआ है।
 
सपा नेता शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।
दोपहर लगभग 12 बजे से हो रही तेज बारिश की वजह हजरतगंज, ठाकुरगंज, ऐशबाग इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। गाड़ियों की रफ्तार बेहद कम हो गई है। सड़कें लबालब है और घरों में पानी घुस गया। नगर निगम दफ्तर भी पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है।
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने लखनऊ समेत आसपास के जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निवेश को लेकर विपक्ष के दुष्प्रचार का वित्तमंत्री सीतारमण ने दिया जवाब, जानें क्या कहा?