Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनाव में पर्यवेक्षक के पद पर तैनात IAS अधिकारी का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें IAS Ajay Kumar

अवनीश कुमार

, शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (12:45 IST)
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विधान परिषद चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में काम कर रहे आईएएस अजय कुमार सिंह विधान परिषद चुनाव की मतगणना के दौरान आईएएस अजय सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें तत्काल पास के शुभम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है।
 
वही आईएएस अजय सिंह की मृत्यु की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक के दौरान अपने अधिकारियों के साथ आईएएस अजय सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
 
बताते चले कि सीनियर आईएएस अजय कुमार को वाराणसी में खंड शिक्षक निर्वाचन में मतगणना के दौरान सुबह 8 बजे हार्ट अटैक आया था। जिसके चलते मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आनन-फानन में उनको वाराणसी के शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
 
अजय कुमार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन जब तक उनकी दिल्ली ले जाया जाता उससे पहले ही इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी अजय सिंह जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : सिंघु बॉर्डर से विज्ञान भवन के लिए निकले किसान नेता, पीएम मोदी से मिले लोकसभा स्पीकर