Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएफआई के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीकी कप्पन 28 महीने बाद जेल से रिहा

हमें फॉलो करें पीएफआई के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीकी कप्पन 28 महीने बाद जेल से रिहा
, गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (12:32 IST)
लखनऊ। केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जमानत के लिए अदालत में बंध पत्र (श्योरिटी) पेश करने के एक दिन बाद गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि कप्पन को जेल से रिहा कर दिया गया है। कप्पन को पीएफआई के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
 
यहां विशेष पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम) अदालत में बुधवार को 1-1 लाख रुपए के 2 बंध पत्र दाखिल किए गए। लखनऊ जिला जेल के जेलर राजेंद्र सिंह ने बताया कि कप्पन को गुरुवार की सुबह करीब 9.15 बजे जेल से रिहा किया गया।
 
जेल से बाहर निकलने के बाद कप्पन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं 28 महीने बाद जेल से बाहर आया हूं। मैं काफी संघर्ष के बाद बाहर आया हूं। मैं खुश हूं, मीडिया का बहुत समर्थन मिला। यह पूछे जाने पर कि वे वहां (हाथरस) क्यों गए थे? कप्पन ने कहा कि वे वहां रिपोर्टिंग करने गए थे। अपने साथ वालों के बारे में कप्पन ने कहा कि वे छात्र थे।
 
बरामदगी पर कप्पन ने कहा कि कुछ नहीं, मेरे पास केवल एक लैपटॉप और मोबाइल था। उनके पास से कुछ (आपत्तिजनक) सामग्री मिलने की खबरों पर कप्पन ने कहा कि उनके पास 2 पेन और 1 नोटपैड था। कप्पन और 3 अन्य को अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था, जब वे सब हाथरस जा रहे थे, जहां कथित रूप से बलात्कार के बाद एक दलित महिला की मौत हो गई थी।
 
आरोपी को 3 अन्य लोगों (अतिकुर रहमान, आलम और मसूद) के साथ मथुरा से अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। उन तीनों पर पीएफआई के साथ संबंध रखने तथा हिंसा भड़काने के षड्यंत्र का हिस्सा होने का आरोप है। कप्पन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के अलावा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम एवं सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'इंस्टाग्राम मित्र' ने किया होटल में दुष्कर्म, मां को भेजी अश्लील तस्वीर