लखनऊ। कानपुर के गांव में मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की घटना में बेटे विकास दुबे का हाथ होने की खबर से नाराज उसकी मां ने कहा कि वह मर भी जाए तो उन्हें कोई गम नहीं है। विकास की मां सरला दुबे ने समाचार चैनलों से कहा, 'मार डालो उनको, जहां रहे मार डालो'।
सरला दुबे ने बताया कि उसे कई बार समझाया, लेकिन उसने बात नहीं सुनी। अब वह (विकास) मर भी जाए तो उसका गम नहीं। इस बीच विकास के पिता राम कुमार दुबे ने शनिवार को कहा कि जिस समय अपराध हुआ, मुझे उसकी सूचना नहीं थी। मैंने दवाई खाई थी और अचेतन अवस्था में था। जब मैं अपने बारे में नहीं बोल सकता था तो दूसरे के बारे में कैसे बोलता।
यह पूछने पर कि क्या उन्होंने अपने बेटे को अपराध करने से रोका था, दुबे ने कहा कि वह छात्र जीवन में ही इस जगह को छोड़कर चला गया था और मेरे साले के साथ रह रहा था।
जब पूछा गया कि विकास के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए, दुबे ने कहा कि सरकार नियमों के तहत कार्रवाई करेगी। मैं क्या कर सकता हूं? सरकार जो उचित समझेगी, कदम उठाएगी। (भाषा)