भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को अस्वस्थ होने पर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ मेंदाता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर राकेश कपूर की ओर से जारी बयान के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के कारण भर्ती हुए हैं।
भर्ती के समय ही कोविड टेस्ट कराया गया था, जो नेगटिव है। लालजी टंडन को डायबिटीज भी है लिहाजा भर्ती कर इलाज चल रहा है। कुछ जांच रिपोर्ट आनी बाकी है, उसके बाद तय होगा कि उन्हें कब डिस्चार्ज करना है। अस्पताल रविवार को लालजी टंडन के स्वस्थ को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन इन दिनों 10 दिन के अवकाश पर अपने गृह राज्य उत्तरप्रदेश गए हुए हैं। राज्यपाल लालजी टंडन का 19 जून को मध्यप्रदेश वापस आने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है।