नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के 3 और कर्मचारियों को गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। 1 दिन पहले एक जूनियर सहायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में सारे कर्मचारियों की जांच हो सकती है। अभी तक उपराज्यपाल सचिवालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 4 मामले सामने आ चुके हैं। एक सूत्र ने बताया कि गुरुवार को 2 जूनियर सहायकों और 1 स्वच्छता कर्मी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,024 नए मामले सामने आए जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 16,281 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण अब तक 316 मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि 1 दिन में दिल्ली में संक्रमण के 1,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। (भाषा)