Leopard Attack: बलरामपुर जिले (Balrampur district) में सोहेलवा वन क्षेत्र के बेलवा गांव में एक तेंदुए ने 8 वर्षीय एक बच्चे को मार डाला। जिलाधिकारी ने तेंदुए (leopard) को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग (Forest Department) ने तेंदुए को पकड़ने के लिए 4 टीम लगाई हैं।
वन विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि तुलसीपुर तहसील के बेलवा गांव में गुरुवार देर शाम जगदम्बा प्रसाद का 8 वर्षीय बेटा विकास घर के बाहर दरवाजे पर बैठा अलाव ताप रहा था, तभी झाड़ियों में छिपा बैठा तेंदुआ उसे लेकर भागा। उनके अनुसार बच्चे के चीख सुनकर ग्रामीणों ने उसका पीछा किया लेकिन तब तक तेंदुआ झाड़ियों में गायब हो गया।
सूत्रों का कहना है कि करीब 1 घंटे बाद ग्रामीणों को विकास का क्षत-विक्षत शव पहाड़ी नाले के पास झाड़ियों में मिला। तेंदुए ने विकास का गला काट दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी सैम मारन एम ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
सैम मारन एम ने शुक्रवार को बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की 4 टीमें लगाई गई हैं। वन विभाग की तरफ से तेंदुए की तलाश के लिए 10 कैमरे तथा 4 पिंजरे भी लगाए गए हैं और तेंदुए को पकड़ने के लिए बाराबंकी और सिद्धार्थनगर जिलों के वन विभाग के कर्मचारियों को मदद के लिए बुलाया गया है।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट मिलते ही बच्चे के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta