प्रयागराज। यह जल संस्थान विभाग की लापरवाही नहीं तो और क्या है, क्योंकि जल संस्थान की ओर से शहर में सप्लाई किए जाने वाले पानी से घरों में पेयजल की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। पेयजल में दूषित पानी के साथ ही कीड़े आने की काफी शिकायतें आ रही हैं।
पिछले दिनों एक ऐसा ही मामला सामने आया। अल्लापुर के शिवपुरी रोड कॉलोनी के निवासी आरपी वर्मा के घर सप्लाई किए गए पानी में सांप निकल आया। परिवार के लोग सांप को बोतल में बंद कर जल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे व इस बारे में शिकायत की।
मंगलवार सुबह जब अल्लापुर में रहने वाले आरपी वर्मा के पुत्र रवि प्रकाश जब बाथरूम में स्नान कर रहे थे तभी अचानक उन्हें नल के नीचे रखी बाल्टी में सांप तैरता दिखा जिसकी लंबाई डेढ़ फुट थी। इसका वीडियो बनाकर जिम्मेदार अधिकारियों के पास भी भेजा गया। लोगों ने बताया कि जल संस्थान से आने वाले पानी को बिना फिल्टर किए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर टोंटी से सांप मिलने लगे तो लोगों के लिए यह किसी खौफ से कम नहीं है।