Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रक्षाबंधन पर योगी सरकार का बहनों को तोहफा, लिए 2 बड़े फैसले

हमें फॉलो करें रक्षाबंधन पर योगी सरकार का बहनों को तोहफा, लिए 2 बड़े फैसले
, शनिवार, 1 अगस्त 2020 (23:56 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में रविवार को लॉकडाउन के बावजूद मिष्ठान और राखी की दुकानें खुली रहेंगी जबकि रक्षाबंधन के मौके पर 3 अगस्त को महिलाओं के लिए बस सेवा नि:शुल्क रहेगी।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि रक्षाबंधन के मद्देनजर पर्व के दृष्टिगत 2 अगस्त को राखी तथा मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। वर्तमान में कोविड-19 तथा संचारी रोगों पर नियंत्रण के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के लिए प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी निर्धारित है।
 
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पिछले 3 सालों की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

इसके तहत दो अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से 3 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे के बीच निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। योगी ने रक्षाबंधन के पर्व पर पुलिस को सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए। कोई भी सार्वजनिक आयोजन न किया जाए। पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajasthan Coronavirus Update: 1 दिन में 1160 संक्रमित मिले, 14 लोगों की मौत, कोटा में 2 दिन का लॉकडाउन