Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद खौफ में UP के कुख्यात बदमाश, उधमसिंह की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

Advertiesment
हमें फॉलो करें विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद खौफ में UP के कुख्यात बदमाश, उधमसिंह की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 19 जुलाई 2020 (17:06 IST)
मेरठ। विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से बदमाशों के सफाए के लिए कमर कस ली है। प्रदेश के टॉप मोस्ट बदमाशों की लिस्ट जारी होने के बाद बदमाशों में खौफ पैदा हो गया कि कहीं पुलिस उनका एनकाउंटर न कर दें। इसी का डर के चलते बदमाश अब एसटीएफ से बचने के लिए खुद ही सरेंडर कर रहे हैं या जेल में बंद कुख्यात बदमाशों के परिजन उनकी सुरक्षा के लिए न्यायालय की शरण ले रहे हैं।

 
उत्तरप्रदेश की ऑपरेशन क्लीन लिस्ट में मेरठ कुख्यात बदमाश उधमसिंह का नाम भी है। उधम का नाम प्रदेश के टॉप 25 बदमाशों लिस्ट में आता है। इस कुख्यात पर रंगदारी और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। ये कुख्यात इस समय आजमगढ़ की जेल में बंद है।

उधम पर हत्या और रंगदारी के मुकदमे प्रदेश के कई जिलों में दर्ज हैं, जिसे लेकर उसको अलग-अलग जिलों में पेशी पर आना पड़ता है। ऐसे में उधमसिंह के परिजनों को डर है कि पुलिस पेशी पर ले जाते समय कहीं उसका एनकाउंटर न कर दें। 
 
एनकाउंटर के भय के चलते इस कुख्यात की पत्नी पुष्पा सिंह ने उधम सिंह की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। उधम की पत्नी पुष्पा ने बताया जिस वक्त एसटीएफ उधम सिंह को पेशी पर लेकर आती है तो उन्हें इस बात आशंका रहती है कि उनका एनकाउंटर न हो जाए। इसीलिए अपने पति उधम कि सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिससे उधम सिंह को सुरक्षा मिल सके और एसटीएफ फर्जी एनकाउंटर करके वाहवाही न पा सके। 
 
उधमसिंह के वकील ने बताया है कि उनके उधम पर पहले भी हमला हो चुका है। 2019 में उधम को आजमगढ़ से ब्रज वाहन से कचहरी में पेशी पर लाया जा रहा था। किठौर क्षेत्र मे ब्रज वाहन पर हमला हुआ ताकि उधम भाग सकें और पुलिस उसका एनकाउंटर कर दें, लेकिन उस समय पुलिस की यह मंशा सफल नही हो पाई। उसी आशंका के चलते ऐसी घटना फिर न हो, इसलिए उधम सिंह की पत्नी के कहने पर सुप्रीम कोर्ट में उधम की सुरक्षा के लिए एक याचिका दायर की गई है।
 
उधम सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह मौजूदा वक्त में करनावल गांव की चेयरमैन भी है। जब से विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया है तभी से उन्हें भी उधम सिंह के परिवार की रातों की नींद उड़ गई है, क्योंकि उसे भय है कि उधम की हत्या हो सकती है। पुष्पा सिंह ने न्यायालय से मांग कि है कि उसके पति उधम सिंह को सुरक्षा मिले और जान सुरक्षित रह सके।
 
 उत्तरप्रदेश पुलिस ठोकों मिशन के तहत लगातार बदमाशों का सफाया कर रही है, अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि उधम के प्रति पुलिस का रुख क्या होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हवाईअड्डों के लिए 198 बॉडी स्कैनर्स खरीदेगा एएआई