Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी का फरमान, संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में बनाइए फोकस टीम

हमें फॉलो करें योगी का फरमान, संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में बनाइए फोकस टीम

अवनीश कुमार

, शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (12:22 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में कोरोना महामारी से प्रदेश की जनता की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-11 के साथ बैठक करते हुए कड़े दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी हालात में संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए और इसको लेकर समस्त जिलों में ठोस कदम उठाया जाए।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के लखनऊ में कोरोना महामारी को लेकर टीम-11 के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम बनाइए और किसी भी हालत में वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना योद्धाओं के लिए पीपीई किट्स और एन-95 मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो और किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी के साथ फैल रहा है जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद चिंतित हैं और इन जिलों में संक्रमण को रोकने के लिए और कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं और खुद ही इन जिलों की मॉनिटरिंग करते हुए दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा सांसद का ऐलान, कोरोना टेस्ट नहीं कराने वालों की जानकारी दो, मिलेगा 11 हजार का इनाम