लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 6 माह के अंदर काम शुरू करने और आगरा में दो साल की समय सीमा में मेट्रो सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को मंत्रिमंडल के समक्ष नगर विकास क्षेत्र से जुड़े चार विभागों की कार्ययोजना प्रस्तुतिकरण के दौरान जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि प्रदेश के काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज शहरों को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाना है।
इसके लिए उन्होंने सभी जरूरी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश देते हुए 6 महीने के भीतर गोरखपुर मेट्रो लाइट परियोजना का काम शुरू करने को कहा।
योगी आदित्यनाथ ने काशी, मेरठ, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो लाइट अथवा मेट्रो नियो परियोजनाओं के लिए प्री फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट के साथ विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने का निर्देश दिया।