Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP: सीतापुर में ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग कावड़िए की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP: सीतापुर में ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग कावड़िए की मौत
सीतापुर , सोमवार, 21 अगस्त 2023 (12:11 IST)
UP: उत्तरप्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले के संदना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग कावड़िए (Kavadis) की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा देर रात उस समय हुआ, जब कावड़ियों का एक समूह नैमिषारण्य से जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने सिद्धेश्वर मंदिर जा रहा था।
 
अधिकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए कावड़िए की पहचान सिधौली निवासी राजा (13) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया। अधिकारी के अनुसार हादसे से आक्रोशित साथी कावड़ियों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला।
 
उन्होंने बताया कि बाद में अपर पुलिस अधीक्षक सीतापुर एनपी सिंह ने आक्रोशित कावड़ियों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया। अधिकारी के मुताबिक मृत कावड़िए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि संदना पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

himachal rain: जलाशय में फंसे 10 लोगों को NDRF ने रातभर के अभियान के बाद बचाया