Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुलायम के बाद शिवपाल का दर्द, उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होती...

हमें फॉलो करें मुलायम के बाद शिवपाल का दर्द, उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होती...

अवनीश कुमार

लखनऊ। रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का दर्द एक बार फिर सामने आ गया। शिवपाल सिंह ने बगैर नाम लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निशाना साधा। 
 
रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी बहन से राखी बंधवाने इटावा पहुंचे शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह के बयान पर कहा कि मैं तो सम्मान कर रहा हूं नेताजी का। जो नहीं कर रहे हैं, उन्हें करना चाहिए। आज हम जो भी कुछ हैं, नेताजी की वजह से हैं। मैं हमेशा नेताजी के साथ था और रहूंगा। 
 
शिवपाल ने कहा कि मुझे पार्टी में ज़िम्मेदारी नहीं मिल रही है। इंतजार करते हुए डेढ़ साल बीत चुका है। आखिर कितनी उपेक्षा बर्दाश्त की जाए। मैं चाहता हूं कि सब मिलकर लड़ें। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मरने के बाद ही सम्मान मिलता है। इसी पर शिवपाल सिंह ने यह बयान दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाड : हिमा दास और अनस मोहम्मद ने 400 मीटर में जीते रजत पदक