amethi railway station : उत्तर रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए। जिन स्टेशनों के नाम बदले गए इनमें अकबरगंज, फुरसतगंज, कासिमपुर हॉल्ट, जायस, बनी, मिसरौली, निहालगढ़, और वारिसगंज शामिल हैं।
भारतीय रेलवे की तरफ से गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है। वहीं अमेठी के जायस को गुरु गोरखनाथ धाम स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।
फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम रखा गया है। वहीं कासिमपुर हॉल्ट का नाम अब जायस सिटी होगा। बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस हो गया है।
मिसरौली का नाम मां कालिकन धाम होगा जबकि निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। वारिसगंज का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान स्टेशन होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta