Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोएडा के बाद कानपुर में भी गालीबाज युवती का वीडियो हुआ वायरल, मुकदमा दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें नोएडा के बाद कानपुर में भी गालीबाज युवती का वीडियो हुआ वायरल, मुकदमा दर्ज

अवनीश कुमार

, सोमवार, 22 अगस्त 2022 (22:13 IST)
कानपुर। अभी नोएडा की गालीबाज युवती का मामला ठंडा पड़ा ही नहीं था कि नोएडा के बाद अब कानपुर में भी गालीबाज एक युवती के गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि गालीबाज एक युवती का अपने पड़ोस में रहने वाली महिला से किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है।
 
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गालीबाज युवती जमकर सामने मौजूद महिला से गाली-गलौज कर रही है और खुद पीड़ित महिला वीडियो बना रही है और वायरल करने की बात भी करती नजर आ रही है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है और वही वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर जहां कल्याणपुर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है तो वहीं पीड़ित महिला ने भी गालीबाज युवती के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है और पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
क्या था मामला?: सोशल मीडिया पर तेजी के साथ गालीबाज युवती के गाली-गलौज करने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद जो जानकारी पुलिस को मिली, उसके अनुसार कानपुर के अंबेडकरपुरम कल्याणपुर की रहने वाली ममता का पड़ोसी महिला प्रगति उर्फ नेहा से सोमवार शाम को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद ममता ने प्रगति के दरवाजे पर खड़े होकर खूब गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
 
प्रगति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जहां पुलिस वायरल वीडियो की छानबीन कर रही थी तो वहीं खुद पीड़ित युवती ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद पुलिस ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
क्या बोले थाना प्रभारी? : कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो व पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मशहूर अभिनेता जूनियर NTR ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात